scriptहज पर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 13 मई से पहले करा लें ये सभी टेस्ट, वरना.. | Health checkup and vaccination start for Haj pilgrims 1100 peoples going on pilgrimage | Patrika News
भोपाल

हज पर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 13 मई से पहले करा लें ये सभी टेस्ट, वरना..

Health checkup and vaccination for Haj pilgrims : राजधानी भोपाल से इस बार हज यात्रा पर जाने वाले 1100 लोगों को लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से हेल्थ चेकअप और वेक्सीनेशन का कार्य शुरु हो गया है। 13 मई तक भोपाल स्थित हज हाउस पर शिविर लगाए गए हैं। इसके बाद जिला अस्पताल में ये सुविदा जारी रहेगी।

भोपालMay 09, 2024 / 03:50 pm

Faiz

haj 2024
Health checkup and vaccination for Haj pilgrims : मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ( MP Health Department ) द्वारा हज यात्री दल का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। यह चिकित्सकीय दल 13 मई तक राजधानी भोपाल के सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस ( Haj house ) में यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण करेगा। 13 मई के बाद भी टीकाकरण न करा पाने वाले हज यात्रियों के लिए भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में टीका लगवाने की व्यवस्था रहेगी।
हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस और पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इन्फ्लूएंजा का टीका भी लगाया जा रहा है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस और अन्य नियमित टीकाकरण भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस साल भोपाल समेत आसपास के इलाकों से लगभग 1100 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण और विभाग द्वारा निःशुल्क किया जे रहा है।
यह भी पढ़ें- CBSE Result 2024 को लेकर आया बड़ा Update, यहां देखें अपने नंबर

टेस्ट के बाद इश्यू किया जा रहा हेल्थ कार्ड

इस संबंघ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि भारत सरकार के निर्देश पर हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद ही उन्हें हेल्थ कार्ड भी इश्यू किया जा रहा है। बच्चों के टीकाकरण के साथ साथ बी.सी.जी का टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों, टी.बी के पांच साल पुराने रोगियों, मधुमेह रोगियों समेत छः विभिन्न श्रेणियों के लोगों को लगाए जा रहे हैं।

Hindi News/ Bhopal / हज पर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 13 मई से पहले करा लें ये सभी टेस्ट, वरना..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो