scriptसरकारी कर्मचारियों के खातों में आया पैसा, दिया गया 85 लाख रुपए का मानदेय | Money came into the accounts of government employees, honorarium of Rs 85 lakh was given | Patrika News
ग्वालियर

सरकारी कर्मचारियों के खातों में आया पैसा, दिया गया 85 लाख रुपए का मानदेय

मतदानकर्मियों को 85.68 लाख रुपए मानदेय का भुगतान

ग्वालियरMay 09, 2024 / 03:26 pm

Ashtha Awasthi

poll workers
ग्वालियर। मतदान सामग्री जमा करने के बाद अपने घर भी नहीं पहुंच पाए, उससे पहले उनके खातों में मानदेय पहुंच चुका था। मतदान प्रक्रिया से जुड़े शासकीय सेवकों के खातों में 85 लाख 68 हजार रुपए से अधिक धनराशि मानदेय के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पहुंचाई गई।
जिला कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि मतदान दलों में शामिल 6 हजार 529 शासकीय सेवकों के खातों में 85 लाख 68 हजार रुपए की पहुंचाई गई है। इसमें 20 लाख रुपए भोजन भत्ता व 65 लाख 52 हजार रुपए मानदेय की राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान दल में शामिल प्रत्येक अधिकारी को दो बार के भोजन के लिए 300 रुपए और चार दिन का मानदेय दिया गया है।
भोजन के 300 रुपए के अलावा पीठासीन अधिकारी को दो प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण दिवस व मतदान दिवस इस प्रकार कुल मिलाकर चार दिनों का 1400 रुपए मानदेय का भुगतान 350 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया गया है। इसी प्रकार भोजन के 300 रुपए के अलावा मतदान अधिकारी क्र.-1 को एक हजार रुपए का भुगतान 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है।प्रत्येक मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 को भोजन के 300 रुपए के अलावा एक दिन के प्रशिक्षण और दो दिन के मानदेय के हिसाब से कुल 750 रुपए का भुगतान किया गया है। तकनीकी कारणों से अब केवल 191 शासकीय सेवकों का मानदेय शेष बचा है, जो जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगा।

Hindi News/ Gwalior / सरकारी कर्मचारियों के खातों में आया पैसा, दिया गया 85 लाख रुपए का मानदेय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो