scriptराजस्थान के इस जिले में सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को मिलेगी स्कूटी | Jai Phule Mali Vikas Jan Seva Samiti Shahpura Will Give Scooty To Every Couple In Mass Marriage | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस जिले में सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को मिलेगी स्कूटी

जय फुले माली विकास जन सेवा समिति शाहपुरा की ओर से 10 मई को सैनी धर्मशाला त्रिवेणी धाम में तृतीय आदर्श माली (सैनी) सामूहिक विवाह समेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

जयपुरMay 09, 2024 / 03:32 pm

Akshita Deora

जय फुले माली विकास जन सेवा समिति शाहपुरा की ओर से 10 मई को सैनी धर्मशाला त्रिवेणी धाम में तृतीय आदर्श माली (सैनी) सामूहिक विवाह समेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सामूहिक विवाह समेलन में प्रत्येक जोड़े को एक -एक स्कूटी उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी ने बताया कि आदर्श सामूहिक विवाह समेलन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। सैनी समाज सामूहिक विवाह समेलन समिति पदाधिकारियों ने समेलन में आने के लिए पूर्व मुयमंत्री को भी निमंत्रण कार्ड व पीले चावल भेंट किए। कार्यकर्ता गांवों में जाकर सैनी समाज के लोगों को सामूहिक विवाह समेलन में पधारने के लिए पीले चावल बांट रहे है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के इस जिले में सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को मिलेगी स्कूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो